मोहम्मद सिराज को कप्तान रोहित शर्मा से मिला खास गिफ्ट, हाथ में लेते ही भावुक हो गए
Updated on
06-05-2025 11:36 AM
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के 16 पॉइंट हो जाएंगे और प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का खास गिफ्ट दिया।
कप्तान रोहित ने गिफ्ट किया रिंग
भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की बीसीसीआई की तरफ से स्पेशल रिंग दी गई थी। जब सभी खिलाड़ियों को रिंग दिया गया था तब मोहम्मद सिराज मौजूद नहीं थे। अब मुंबई और गुजरात के मैच से पहले उन्हें रिंग मिला। कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडिय में सिराज को रिंग दी।
सिराज ने तीन मैच खेले थे
मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन मुकाबले खेले थे। अमेरिका लेग में उन्हें आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ खेलने को मौका मिला। इस दौरान उन्होंने दो विकेट लिए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिराज ने 11वें नंबर पर उतरकर महत्वपूर्व 7 रन भी बनाए थे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन खर्च किए थे। भारत को उस मैच में 6 रनों से जीत मिली थी।
रोहित के सामने होंगे सिराज
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की एक बार फिर टक्कर होगी। जब अहमदाबाद में ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो सिराज ने बाजी मारी थी। दो चौके खाने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया था। रोहित अब तय हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरफ सिराज भी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। पावरप्ले में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता। दोनों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…