न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे भी सीएसके की टीम का हिस्सा हैं। कॉन्वे बीच सीजन में एक एमरजेंसी के चलते घर वापस लौट चुके हैं। लेकिन घर जाने से पहले उन्हें जितने भी मैच में मौके मिले वो कुछ खास नहीं कर पाए। सीएसके की टीम में रेख रशीद और आयुश महात्रे जैसे ओपनर्स भी शामिल हैं। ऐसे में कॉन्वे को भी ड्रॉप किया जा सकता है।