दिल्ली कैपिटल्स ट्रोल हो गई
दिल्ली कैपिटल्स ने बारिश आने के बाद एक ऐसा पोस्ट किया, जिसपर उसे ट्रोल होना पड़ रहा है। फ्रेंचाइजी ने एक्स अकाउंट पर आशुतोष शर्मा और बारिश का फोटो डाला। इसके साथ कैप्शन में लिखा- क्या आशु के छक्के ने बादल को चीर दिया?इसके बाद सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स को ट्रोल किया जा रहा है। ध्रुव नामक के युजर ने लिखा- भाई थोड़ा तो शर्म कर लो। वहीं किमी ने लिखा- बेशर्मी से पोस्ट करना जबकि आपकी टीम को बारिश के कारण एक अंक मिल सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- शर्मा नहीं आती ना। ऋषिकेश अखिल ने लिखा- नहीं भाई, तुम्हारी परफॉर्मेंस देख के बादल रोने लगे।